Thursday 8 June 2017

चिंता चिता  समा नास्ति बिंदुमात्र विशेषतः।
सजीवं दहते चिंता निर्जीवं दहते चिता।
चिता और चिंता दोनों सामान कही गयी है पर उसमे एक बिंदु की विशेषता है; चिता मरे हुए मानवी को जलाती है और चिंता जिंदा आदमी को जलाती है ( मार देती है )
"Chita" and "Chinta" are said to be same still there is a difference of a dot. Pyre(chita) burns the dead while Worry ( chinta ) burns the alive. so don't worry. Be happy.

No comments:

Post a Comment