Sunday 16 July 2017


परो अपि हितवान् बन्धु: ,बन्धु: अपि अहित: पर: |
अहित: देहज: व्याधि: , हितम् आरण्यम् औषधम् ||
_The person with whom we have no relation, but who helps us in our difficult times is our Real relative/brother. In contrast the person who may be our relative/brother (With whom we have blood relations) but who always does bad things for us should not be considered as our relative/brother. Just like a disease which is in our own body does so much harm to us while the medicinal plant which grows in forest far off does so much of good to us!_

*जिस व्यक्ति के साथ हमाराकोई रिश्ता नहीं है , लेकिन जो हमें हमारे कठिन समय में मदद करता है वे हमारे सच्चे रिश्तेदार / भाई है। इसके विपरीत जो व्यक्ति हमारे रिश्तेदार / भाई है , लेकिन जो ( जिससे हमारा रक्त का संबंध है ) हमेशा हमारे लिए बुरी बातें सोचते है उनको अपना रिश्तेदार / भाई नहीं मानना चाहिए । जेसे की एक बीमारी की तरह है, जो हमारे शरीर में है तो भी हमारे शरीर को ज्यादा नुकसान करती है ,जबकि औषधीय पौधा जो दूर जंगल में बढ़ता है वह हमारे लिए अच्छा होता है।

No comments:

Post a Comment