"असंशयं महाबाहो मनो दुर्निग्रहं चलम् ।
अभ्यासेन तु कौन्तेय वैराग्येण च गृह्यते ।। " हे महाबाहो ! नि:संदेह मन चंचल और कठिनता से वश में होने वाला है ; परन्तु हे कुंती पुत्र अर्जुन ! यह अभ्यास और वैराग्य से वश में होता है ।"
मन को किसी लक्ष्य - विषय में तदाकार करने के लिए , उसे अन्य विषयों से खींच - खींचकर बार - बार उस विषय में लगाने के लिए किये जाने वाले प्रयत्न का नाम ही अभ्यास है ।
Labels
- अध्यात्म (38)
- गुरु ( GURU ) (11)
- जीवन (Life) (81)
- दान (donation) (13)
- परिश्रम ( Hard Work ) (6)
- माँ (8)
- विद्या ( KNOWLEDGE ) (23)
- सज्जन - दुर्जन (35)
- सफलता success (7)
- सुभाषित (50)
- सुविचार (66)
- सूक्ति (36)
- हितोपदेश (24)
Saturday, 26 August 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment