Friday 11 August 2017

सुखस्य दुःखस्य न कोSपिदाता
       परोददातीति कुबुद्धिरेषा ।
अहं करोमीति वृथाSभिमानः
       स्वकर्मसूत्र ग्रथितो हि लोक:।।

हमारे सुख-दुख दूसरों के दिये हुए हैं, ये समझना गलत है । ये भी समझना गलत है कि हम ही सब कार्य करते हैं । सत्यता ये है कि सभी लोग सुख या दुःख के रूप में अपने ही किये हुए अच्छे या बुरे कर्मों के फल भुगतते हैं।

No comments:

Post a Comment