Wednesday 29 November 2017

तत् कर्म यत् न बन्धाय सा विद्या या विमुक्तये।
आयासाय अपरं कर्म विद्या अन्याशिल्पनैपुणम्॥

That is action which does not bind. That is knowledge which liberates. Other actions are hardship only and other knowledge are just mechanical skills

वह कर्म है जो बंधन में न डाले, वह विद्या है जो मुक्त कर दे। अन्य कर्म श्रम मात्र हैं और अन्य विद्याएँ यांत्रिक निपुणता मात्र है।

No comments:

Post a Comment