Wednesday 29 November 2017

अर्था भवन्ति गच्छन्ति लभ्यते च पुन: पुन: ।
पुन: कदापि नायाति गतं तु नवयौवनम् ।।

धन मिलता और नष्ट होता रहता  है, नष्ट होने के बाद  फिर से प्राप्त हो जाता है, परन्तु जवानी एक बार निकल जाए तो कभी वापस नही आती, अतः विपुल क्षमता, जोश एवम् महाशक्ति से सम्पन्न यौवन का एक एक अमूल्य पल ऐसे सत्कर्मों में व्यय करना चाहिए कि शरीर समाप्त होने के बाद भी समाज और राष्ट्र हमें याद करता रहे।

Money gets lost and destroyed, it gets recovered after being destroyed, but once the youth gets out, it can never be returned, so a priceless moment of youthful energy and passion for super power is spent in such deeds. Even after the body is over, society and nation should remember us.

No comments:

Post a Comment