चिता चिन्तासमा नास्ति बिन्दुमात्रविशेषत: |
सजीवं दहते चिन्ता निर्जीवं दहते चिता ||
सजीवं दहते चिन्ता निर्जीवं दहते चिता ||
चिता और चिंता में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है सिर्फ एक बिंदु का भेद है, लेकिन चिता मृत व्यक्तिको जलाती है और चिंता जीवित व्यक्तिको जलाती है।
There is not much difference between 'chita' (pyre) and 'chinta' (Worry). ['chita' and 'chinta' differ only by a 'anusvaar'. Only those who understand the 'devnaagri' script can know what is a 'anusvaar'] The former will destroy (burn) a dead body and the later will burn/harm the living individual!!
No comments:
Post a Comment