क्रोधो वैवस्वतो राजा तॄष्णा वैतरणी नदी |
विद्या कामदुघा धेनु: सन्तोषो नन्दनं वनम् ||
विद्या कामदुघा धेनु: सन्तोषो नन्दनं वनम् ||
क्रोध मृत्यु का राजा है (यम), लालच (इच्छा) नदी वैतरणी नदी है। (हालांकि) ज्ञान गाय के सामान है जो सभी इच्छाओं को पूरा करता है, (और) आनंद स्वर्ग है।
Anger is the King of Death (Yama), greed (desire) is the river VaitaraNI (in the Hell). (However)Knowledge is (like) the cow which fulfills all wishes (Kamdhenu), (and) bliss is the paradise.
No comments:
Post a Comment