सुजीर्णमन्नं सुविचक्षणः सुतः,
सुशासिता स्री नृपति: सुसेवितः।
सुचिन्त्य चोक्तं सुविचार्य यत्कृतं,
सुदीर्घकालेsपि न याति विक्रियाम्।।
अच्छी रीति से पका हुआ भोजन, विद्यावान पुत्र, सुशिक्षित अर्थात आज्ञाकारिणी स्री, अच्छे प्रकार से सेवा किया हुआ राजा, सोच कर कहा हुआ वचन, और विचार कर किया हुआ काम ये बहुत काल तक भी नहीं बिछड़ते हैं।
Labels
- अध्यात्म (38)
- गुरु ( GURU ) (11)
- जीवन (Life) (81)
- दान (donation) (13)
- परिश्रम ( Hard Work ) (6)
- माँ (8)
- विद्या ( KNOWLEDGE ) (23)
- सज्जन - दुर्जन (35)
- सफलता success (7)
- सुभाषित (50)
- सुविचार (66)
- सूक्ति (36)
- हितोपदेश (24)
Saturday 22 July 2017
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment