Friday 27 October 2017


गर्वाय परपीड़ाय दुर्जनस्य धनं बलम्।
सज्जनस्य च दानाय रक्षणाय च ते सदा॥

   दुर्जन (दुष्ट व्यक्ति) का धन घमण्ड करने के लिये और बल दूसरों को पीड़ा पहुँचाने के लिये होता है और सज्जन का धन दान करने के लिये एवं बल निर्बलों की रक्षा करने के लिये होता है ।

The arrogant (evil person) is proud to be money and to force others to suffer. And the gentleman's money is meant to donate and to protect the weak.

No comments:

Post a Comment